कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन कल से....

कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन कल से
देवास। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन राधे-राधे भवन उत्तर गली मैंन रोड पानसेमल में 14 से 20 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। कथा का वाचन आचार्य प.अवधेश शास्त्रीजी द्वारा किया जाएगा।

आयोजक मण्डल के अजय तुमडुलाल अग्रवाल ने बताया कथा शुभारंभ पूर्व दोपहर 12.25 बजे धर्मप्रेमियों द्वारा कालोनी में कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलशयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पंहुचेगी। प्रतिदिन भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई जाएगी। इस दौरान सुंदरकांड का भी आयोजन होगा। नागरिकों ने धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कलशयात्रा में शामिल होने व कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।

Comments