इंस्टाग्राम पर भ्रामक विडियो प्रसारित करने वाले तीन लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज......
इंस्टाग्राम पर भ्रामक विडियो प्रसारित करने वाले तीन लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज
देवास। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस विभाग के द्वारा सोशल मिडिया पर भ्रामक जानकारी/विडियो/फोटो वायरल करने वालो पर भी पैनी नजर रखी जा रही है जिसके अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उमराव सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए, इस्टांग्राम आईडी धारक Its_farjan_41 उर्फ Fazzu, Safwan_classic_41 उर्फ safwan, Devilish_boy उर्फ Nabeel के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त इस्टाआईडी धारको द्वारा मोहर्रम के कई वर्षों पुराने भ्रामक विडियो स्टोरी पर प्रसारित किए है। जिसमें 8 तारीख का परचम /जुलूस देवास वालो को बुलाने हेतु काले झण्डे एवं शस्त्रो का प्रदर्शन करते हुए लोगो को एकत्रित करने का एलान किया है। जिससे वर्ग विशेष व विभिन्न धार्मिकसमुदायो में घृणा व वैमनस्यता फैलाने का कार्य किया है। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध धारा आटी एक्ट व आईपीसी की धारा 505 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
आरोपियों के नाम
1. इस्टाआईडी धारक Its_farjan_41 उर्फ Fazzu
2. इस्टाआईडी धारक Safwan_classic_41 उर्फ safwan
3. इस्टाआईडी धारक Devilish_boy उर्फ Nabeel
Comments