अज्ञात कारणों से युवती की हुई मौत.....!

अज्ञात कारणों से युवती की हुई मौत………..!
देवास। बीती रात को अज्ञात कारणों से एक युवती की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि युवती की तबीयत खराब हो गई थी, उसके पेट में दर्द था, जिस पर उसे जिला चिकित्सालय लाए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि युवती को मृत अवस्था में परिजन लेकर आए थे, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। आज सुबह युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व मामले की जांच की जा रही है।

मृतिका के पिता से चिकित्सक चर्चारत

      बीती रात को अभिभाषक संजय सोलंकी की बेटी राजश्री सोलंकी उम्र 22 वर्ष निवासी सुपर मार्केट जो एलएलबी की तैयारी कर रही थी, उसकी मौत अज्ञात कारणों से हो गई। वहीं मृतिका के पिता संजय सोलंकी का कहना है कि बीती रात को उनकी बेटी राजश्री के पेट में अचानक से दर्द उठा था, जिसके चलते उसे जिला चिकित्सालय में लाए थे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया था, और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर मौजूद परिजन

       वहीं इस मामले को लेकर चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि युवती को मृत अवस्था में परिजन लेकर आए थे, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज सुबह युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है जिसके चलते कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Comments