बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बिना सूचना के ब्लाक किया मानदेय खाता.....

आंगनवाडी महासंघ की जिलाध्यक्ष ने दिया जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन
देवास। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में संचालित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय का खाता अन्य बैंक में ट्रांसफर करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ की जिलाध्यक्ष रानीसिंह जिनका मानदेय खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा एमजी रोड देवास में वर्ष 2007 में मानदेय खाता विभाग द्वारा खुलवाया गया था। बैंक द्वारा 12 जुलाई को रानीसिंह का खाता बिना किसी सूूचना या बिना किसी विधिक कारण के ब्लाक कर दिया गया। जिससे कि उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा तथा उन्हें परेशानी उठानी पड़ी।

       श्रीमती सिंह ने बताया कि उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए भविष्य में हमारी कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ ऐसी घटना घटित न हो इसलिए वर्तमान में संचालित हमारी सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के मानेदय खाते बैंक ऑफ महाराष्ट्र से अन्य किसी बैंक में ट्रांसफर करवाने की कार्यवाही की जाए। क्योंकि आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का रोजमर्रा के खर्च एवं ऋण की अदायगी इन्हीं खातों से चलता है ऐसी स्थिति में बैंक की लापरवाही को ध्यान में रखते हुए खाते ट्रांसफर करना आवश्यक है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में संचालित समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के मानदेय खातों को अन्य किसी अच्छी बैंक में ट्रांसफर किये जाने बाबद कार्यवाही की जाए। साथ ही बैंक द्वारा आज दिनांक तक किन कारणों से खाता बंद किया गया उसकी जानकारी भी इसकी जानकारी बैंक द्वारा प्रदान नहीं की गर्ई है। इस संबंध में विभाग द्वारा बंैक पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

Comments