आज से फेस लेस लर्निंग लायसेंस की सुविधा हुई शुरू......

आधार से लिंक होने के बाद ऑनलाइन ही होगा वेरीफिकेशन
देवास। आज सोमवार से प्रदेश के 52 जिलों सहित देवास में भी घर बैठे लर्निंग लायसेंस की सुविधा आरंभ हो रही है। देवास आरटीओ अधिकारी जया वसावा ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं रहेगी। आज से यह बदलाव लागू हो गया है। अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद फोटो वेरीफिकेशन के लिए दफ्तर जाना जरूरी था। अब इस प्रक्रिया को आधार से लिंक कर दिया गया है जिससे फोटो व साइन का वेरिफिकेशन अपने आप हो जाएगा। उन्होनें बताया कि अब लर्निंग लाइसेंस की पूरी प्रक्रिया ही ऐसी बना दी गई है, जिसके लिए आपको ऑफिस आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्रक्रिया से आरटीओ कार्यालय का दबाव भी खत्म हो जाएगा। साथ ही लोगों की परेशानी भी खत्म होगी।

आरटीओ अधिकारी जया वसावा ने बताया कि सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय को एनआईसी (नेशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर) से जोड़ा है। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा पिछले दिनों टेस्टिंग की जा चुकी है जो पूर्णत: सफल रही थी।

 

उन्होनें बताया कि अभी तक लर्निंग लाइसेंस के लिए लोगों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता था। इसके बाद आरटीओ कार्यालय जाकर उन्हें लाइन में खड़े होकर फोटो खिंचवाने के लिए इंतजार करना पड़ता था। आरटीओ कार्यालय द्वारा स्लॉट बुक किया जाता है, लेकिन ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनने से आवेदकों को आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। न ही फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा।

 आवेदकों को सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल www.sarathi.parivahan.gov.in  के माध्यम से आवेदन करना होगा। आधार नंबर की एंट्री करने के साथ ही फोटो वेरिफिकेशन भी स्वत: हो जाएगा। पूरा काम घर में बैठकर आप अपने कंप्यूटर से भी कर सकते हैं। अभी लाइसेंस का नवीनीकरण और डुप्लीकेट बनवाने के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा।

Comments