विद्युत डीपी की रैकी कर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम, क्वाईल चोरी कर बाजार में बेचते थे, पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने 5 आरोपियों सहित चोरी की सामाग्री व 90 हजार की विद्युत डीपी की जब्त
देवास। जिले मेें लगातार चोरियों की वारदातें हो रही है, वहीं पुलिस अधीक्षक भी चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन चोर शोर मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब तक सूना मकानों को देखे चोरी की वारदातें हुई हैं। लेकिन अब चोरी करने का नया तरीका चोरों ने निकाला है, चोर अब विद्यत डीपी के सामानों की चोरी कर बाजारों में बेच रहे हैं जिस पर उन्हें ऊंचे दाम मिल जाते हैं। जिले के विजयागंज मंडी थाने में ऐसी ही चोरी का मामला सामने आया जहां रैकी कर विद्युत डीपी में से क्वाईल चोरी कर तांबे के सामान को बेच देते थे, जिससे चोरों को हजारों रूपए का मुनाफा होता था। ऐसी ही गैंग के 5 चोरों को पुलिस ने दबोचा है। जिनसे चोरी की डीपी सहित अन्य सामान जब्त किया है।
विजयागंजमंडी थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह जादौन द्वारा लगातार टीम बनाकर मुखबिर को सक्रिय किया गया। जिस पर से बुधवार को सूचना मिली की बिजली की डीपी क्वाईल चोरी करने वाली गैंग क्षेत्र में आयी हुई है एवं डीपी से क्वाईल चुराने का प्रयास ग्राम सोंडा में कर रही है जिस पर ग्राम सोंडा के जंगल से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा जो विद्युत डीपी खोलकर तांबे का क्वाईल निकालने का प्रयास कर रहे थे। मौके कुल 15 पाने, एक आरी मय पत्ती, एक प्लायर, एक पेंचकस, एक स्क्रू पाना इत्यादि औजारों को आरोपियों से जब्त किये गये, एवं 90 हजार रूपए की डीपी मौके से पकड़ी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की अन्य जानकारियां निकाली जा रही है। विजयागंज मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी द्वारा सुनसान जगह एवं जंगल में लगी बिजली की डीपीयों की रैकी कर मौका देखकर डीपी से क्वाईल तांबे का होता है जिसे डीपी से चुरा लेते थे। जिसे निकालकर किसी को भी बेचते क्योंकि डीपी से निकला तांबा पांच सौ रूपये किलो में बिक जाता है। जो इस डीपी से तांबा चोरी कर बेचने पर 80 से 90 हजार रूपए मिल सकते थे। इन रूपयों से डीपी में तांबा की क्वाईल बेचकर शराब पीना, घूमना फिराना एवं ऐशो आराम करने का काम ये आरोपीगण करते थे।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 01. जैकी पिता भगवानसिंह डाबी उम्र 30 साल निवासी कनासिया मक्सी, 02.लक्ष्मण उर्फ भूरा पिता राजेश फुलेरी उम्र 29 साल जाति मोची निवासी पालाखेडी सुपर कोरिडोर हाल मुकाम शिवनगर म.नं. 364 मूसाखेड़ी इंदौर, 03.दिपक पिता भंवरलाल बागरी उम्र 19 साल निवासी कनासिया मक्सी, 04.राजेश पिता रतन सौलंकी उम्र 22 साल जाति मालवीय निवासी जूनापानी गांव हाल मुकाम तालाब की पाल के पास तराना, 05.अम्बाराम पिता नागूलाल सौलंकी उम्र 20 साल निवासी जूनापानी गांव तराना है।
आरोपियों से यह सामान किया जब्त
आरोपियों के पास से एक कपडे का बैग नीले सफेद रंग चित कबरा एवं एक रिंग पाना 17 नंबर, एक रिंग पाना 13 नंबर, एक रिंग पाना 23 नंबर, एक रिंग पाना 22 नंबर, एक रिंग पाना 27 नंबर, एक रिंग पाना 19 नंबर, एक रिंग पाना 15 नंबर, एक रिंग पाना 24-27 नंबर, दो टुकडे में एक पाना 15-14 नंबर, एक पाना 32-30 नंबर एक पाना 27-21 नंबर, एक पाना 22-20, एक पाना 18-10 नंबर, एक पाना 17-16 नंबर, एक प्लायर, एक पेंचकस, लोहे का कटर -1, स्क्रू पाना – 01, लोहे की आरी -1 मय 4 आरी के पत्ते एवं 90 हजार की बिजली की डीपी।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त प्रकरण के खुलासा में थाना प्रभारी विजयागंज मंडी उ.नि. जितेद्र सिंह जादौन, आरक्षक संजय मालवीय, हिमांशुसिंह, सुभाष बोडाना, राकेश गुर्जर, राजेश कडोदिया लखन गेहलोत, सैनिक ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा है।
Comments