समग्र जैन समाज के बच्चों के लिए होगा धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन.....

समग्र जैन समाज के बच्चों के लिए होगा धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन
देवास। इस वर्ष चातुर्मास की पावन बेला पर समग्र जैन समाज के बच्चों के लिए धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को धार्मिक सूत्र (शुद्ध, कंठस्थ) सुनाना है। जैन समाज के प्रतिभागियों की प्रतिभा को सामने लाने का यह समय है। इसके लिए प्रतिभागियों (बच्चों)के लिए तीन गु्रप बनाए गए हैं। जिसमें 2 से 7 वर्ष तक के बच्चे, 8 से 12 वर्ष तक के बच्चे, 13 से 17 वर्ष तक के बच्चे रहेंगे। प्रतिभागियों को मंदिर मार्गी परंपरा अनुसार, स्थानकवासी परंपरा अनुसार, दिगम्बर परंपरा अनुसार सूत्र बताए गए है। सभी के संदेश अलग बनाये गए है। इस विशेष प्रतियोगिता के अंतर्गत जो भी बच्चा शुद्ध भक्तांबर का पाठ कंठस्थ सुनाएगा उसे समाज की और से विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। तीनों ग्रुप के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिए जाएंगे। सभी बच्चों को विशेष पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिए जाएंगे। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी चित्रा जैन, श्वेता जैन से संपर्क कर सकते हैं।

प्रतियोगिता के यह हैं नियम
1- आपको अपनी वीडियो बनाकर देना है जो पूरी क्लियर हो।
2- आप को कटासना पर बैठकर ही सूत्र बोलना है।
3- वीडियो में सबसे पहले अपना परिचय दें फिर सूत्र बोले किसी भी प्रकार की एडिटिंग मान्य नहीं होगी।
4- आपको अपनी वीडियो 30 अगस्त रात 9 बजे तक भेजना रहेगी।

Comments