दिल्ली में आंदोलन के बीच विश्वजीत चौहान रहे मौजूद......

दिल्ली में आंदोलन के बीच विश्वजीत चौहान रहे मौजूद……
देवास। बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन कर रही है, इसी के तहत कल दिल्ली संसद घेराव में राहुल गांधी के साथ जिले के नेता विश्वजीत चौहान को मंच पर मौका मिला। जहां पार्टी के श्रीनिवास जी के नेतृव्य में सफल आंदोलन युवा कांग्रेस का रहा है।

विश्वजीत चौहान ने बताया कि मंहगाई के विरोध में आंदोलन का काम हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज को मजबूत करने का है और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि यह काम युवा कांग्रेस के लोग कर रहे है।

Comments