राधास्वामी सतसंग आश्रम से चंदन के चार पेड़ काटकर हीर लेकर चोर लेकर फरार......

5 दिनों पूर्व हुई चोरी में पुलिस अब तक कर रही विवेचना
देवास। अब तक चंदन की तस्करी करने के मामले सामने आए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से चंदन के पेड़ों को काटकर उसमें से चंदन निकालकर ले जाने के मामले भी सामने आए हैं। जिस पर पुलिस विवेचना करती है लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आते हैं। बताया जाता है कि एक चंदन के पेड़ में लगभग 7 से 8 ङ्क्षकलो चंदन रहता है जिसकी बाजार में अनुमानित किमत 10 से 12 हजार प्रतिकिलो है। चंदन के तस्कर इन दिनों जिले में चंदन के पेड़ों को काटकर बड़ी चालाकी से काटकर चंदन निकालकर ले जाते हैं और बाजार में बेच देते हैं।

    इसी के चलते गत दिनों राधास्वामी सतसंग सहयोग स्थल पर लगे चार चंदन के पेड़ों को किन्हीं अज्ञात चोर काटकर उसमें से चंदन को निकालकर फरार हो गए थे। इस चोरी का आवेदन सतसंग स्थल के सेवादार ने बीएनपी थाने पर दिया था, लेकिन अब तक उनके आवेदन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है जिस पर विवेचना जारी है। अब समझ से परे यह है कि चंदन के पेड़ कटकर चोरी होने को लेकर पुलिस 5 दिनों से विवेचना ही कर रही है, और चोर पुलिस गिरफ्त से दूर है।

      गत दिवस 2 अगस्त को वार्ड क्रमांक 1 राधास्वामी सतसंग सहयोग आश्रम ब्राह्मण खेड़ा से अज्ञात चोर चंदन के पेड़ों को काटकर उसमें से निकले हीर (चंदन) को निकालकर फरार हो गए थे। इस मामले को लेकर आश्रम के सेवादार गोपाल तिवारी ने बताया कि 2 अगस्त की रात्रि में तेज बारिश हो रही थी, इसी बीच अज्ञात कुछ चोरों ने चंदन के पेड़ों को काटा और उसमें से हीर लेकर फरार हो गए थे।

     उन्होनें बताया कि अगले दिन 3 अगस्त को जब उन्होनें देखा तो वहां पर चार पेड़ कटे हुए थे। इस बात की सूचना उन्होनें थाने पर दी थी, लेकिन अब तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गोपाल तिवारी ने बताया कि एक पेड़ में लगभग 7 से 8 ङ्क्षकलो चंदन रहता है जिसकी बाजार में अनुमानित किमत 10 से 12 हजार प्रति किलो होती है। जिसे चोर लेकर फरार हो गए और बाकी बची चंदन के पेड़ की लकड़ी वह यहां पर छोड़ गए है। इस बात की सूचना आश्रम के सेवादार गोपाल तिवारी ने बीएनपी थाने पर आवेदन देकर की थी, जिसकी विवचेना पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि विवेचना जारी है।

Comments