मजदूरी करने वाले पति-पत्नी ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
मजदूरी करने वाले पति-पत्नी ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
देवास। जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम कराडिय़ा परी में रहने वाले एक दंपत्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिन्हें उपचार के लिए देवास जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए है। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम कराडिय़ा परी के निवासी धर्मेन्द्र पिता छोटेलाल बेलदार उम्र 28 वर्ष व उनकी पत्नी अनिता पति धर्मेन्द्र ने रविवार को सुनसान स्थान पर जाकर जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि दोनों पति-पत्नी इंदौर में मजदूरी का कार्य करते थे, परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर परेशान थे। रविवार दोपहर में दोनों पति पत्नी अपने दो बच्चों जिनमें एक 13 वर्षीय एवं एक 10 वर्षीय दोनों बालक को घर पर छोड़ कर सुनसान जगह गए जहां दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जैसे ही इस बात की सूचना परिजनों को लगी तो वे दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच जारी है।
Comments