वैक्सीनेशन केन्द्र पर आरक्षक के साथ शराबखोरों ने की मारपीट.....

वैक्सीनेशन केन्द्र पर आरक्षक के साथ शराबखोरों ने की मारपीट
देवास। जिले के कन्नौद तहसील के ग्राम डोकाकुई में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन को लेकर ड्यूटी कर रहे आरक्षक प्रताप सिंह परिहार पर एक शराब खोर रामनिवास व उसका साथी पप्पू पिता रामअवतार ने हमला कर दिया था। मौके पर मौजूद टीकाकरण के लिए आए लोगों ने बीच-बचाव कर आरक्षक को बचाया। इस विवाद की सूचना मिलते ही कन्नौद थाना प्रभारी शिव मूरत यादव मय बल के ग्राम डोकाकुई पहुंचे। जहां दोनों आरोपियों को पकडक़र थाने लाए थे। दोनों आरोपियों पर धारा 353 के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

       मामले को लेकर बताया गया है कि आरक्षक प्रताप सिंह वैक्सीनेशन केन्द्र पर लाइन लगवा रहा था, उसी दौरान शराबखोर बगैर लाइन के वैक्सीन लगवाने की जिद पर अड़े हुए थे, जिन्हें आरक्षक ने लाइन में आने को कहा था, जिस पर आरक्षक के साथ दोनों ने मारपीट शुरू कर दी थी। इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

Comments