वेक्सिनेशन महाअभियान 17 सितम्बर को....
वेक्सिनेशन महाअभियान 17 सितम्बर को
देवास। शासन निर्देशानुसार प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वेक्सिनेशन का महाअभियान 17 सितंबर (शुक्रवार) को चलाया जावेगा। इसी अन्तर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र के संपूर्ण 45 वार्डो में वेक्सिनेशन महाअभियान 17 सितंबर को चलाया जावेगा। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि वेक्सिनेशन का यह अभियान वृहद स्तर पर किये जाने के लिये पूर्व निर्धारित वेक्सिनेशन सेंटरो के साथ अतिरिक्त सेंटर भी खोले जा रहे है। जिससे नगारिको को टीका लगवाने के लिये सुविधा उपलब्ध होगी।
जिन नागरिको ने कोवेक्सिन तथा कोविशिल्ड वेक्सिन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है वे अपने नजदीकी या जहां प्रथम डोज वेक्सिन सेंटर पर लगवाया है वे वहां जाकर अपना दूसरा डोज वेक्सिन का अवश्य लगवाये। प्रथम डोज के पश्चात दूसरा डोज शरीर की ऐंटीबाडी को बनाने के लिये जरूरी है। आयुक्त ने सभी नागरिको से अपील की है कि वे कोविड संक्रमण से बचाव एवं शरीर की ऐंटीबॉडी को बनाने के लिये दूसरे डोज का टीका अवश्य लगवायें। सभी निर्धारित स्थानो पर समय प्रात: 7 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा।
Comments