विश्वजीत सिंह चौहान ने जन्मदिन पर लिया बाबा महांकाल व भगवान नरसिंह का आशीर्वाद......
पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं युवा साथियों से की मुलाकात
देवास। मप्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विश्वजीत चौहान ने अपने जन्मदिवस पर बिलावली शिव मंदिर में दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया तथा हाटपीपल्या नरसिंह मंदिर में भी भगवान नरसिंह के दर्शन किए
तथा विभिन्न गांवों राजोदा, पटलावदा, सिया, जामगोद, गुर्जर बापच्या, पितावला, कानकुंड, नापाखेडी, सिरोलिया, बरोठा, बरोठा फाटा, नेवरी, अरलावदा, हाटपीपलिया, देवगढ़ चौराहा एवं देवास सयाजी गेट, सिविल लाइन ,भोपाल चौराहा पर वरिष्ठजनों, युवा साथी एवं पदाधिकारियों से भेंट की।
Comments