विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ आयोजन.....
सही समय पर किसी की मदद मिलने से आत्महत्या को टाला जा सकता है -डॉक्टर समीरा नईम
देवास। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि विश्व आत्महत्या निषेध दिवस 10 सितंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है यह आयोजन 11 सितंबर को उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया। इस कार्यक्रम में राज्य आनंदम संस्था की जिला समन्वयक डॉ समीरा नईम ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को आत्महत्या निषेध दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि यह एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है आत्महत्या का विचार एक तात्कालिक संकट है और इसे सही समय पर किसी की मदद मिल जाती है तो इसे टाला जा सकता है, आत्महत्या करने के बहुत सारे कारण होते हैं जिसमें से प्रमुख कारण घरेलू परेशानियों से त्रस्त ग्रहनिया, लंबी बीमारी से तंग आए हुए रोगी, बेरोजगार, किसान, कोरोना पीडि़त आदि।
डॉ समीरा ने कहा की यह विद्यालय जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है और यहां के विद्यार्थियों ने शहर और अपने जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है यहां के विद्यार्थियों का मनोबल हमेशा ऊंचा रहता है। विद्यार्थियों का अपने आप से भी बात करना चाहिए जिससे कि उनके मन में जो भावनाएं आ रही है उसे वो लोगों तक बांटे साथ ही हमें करुणा और प्रेम से लोग लोगों की बातों को सुनना और उससे सीखना होगा। कार्यक्रम में आत्महत्या को रोकने संबंधी शपथ विद्यालय के विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य को दिलाई गई। इस अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उसका विषय रहेगा आत्महत्या के कारण और निदान।
Comments