फिल्टर कम मात्रा में होने से कल कम दबाव से होगा जल वितरण.....
फिल्टर कम मात्रा में होने से कल कम दबाव से होगा जल वितरण
देवास। नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षिप्रा नदी में बाढ के पानी के साथ ही मिट्टी के कटाव से गाद अधिक मात्रा में आने से फिल्टर प्लांट पर पानी का फिल्टर कम मात्रा में होने से शहर की टंकियो मे सप्लाय किया जाने वाला जल वितरण कम मात्रा मे आने से आज 22 सितम्बर (बुधवार) को शहर में किया जाने वाला जल वितरण कम मात्रा में 45 मिनिट के स्थान पर 30 मिनिट ही वितरण किया जा सकेगा। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे वर्षाकाल में पीने के पानी में फीटकरी डालकर व छानकर एवं उबालकर पानी को उपयोग में ले।
Comments