गला कटा युवक सडक़ पर तड़पता रहा, उपचार के दौरान हुई मौत...

गला कटा युवक सडक़ पर तड़पता रहा, उपचार के दौरान हुई मौत
देवास। चाकूबाजी की घटनाएं कहा जाए तो आमबात हो चली है, आए दिन इस प्रकार की घटनाएं देखी जाती है। कल शाम को ही भोपाल चौराहे पर एक युवक को अचेत व गंभीर अवस्था में लोगों ने तड़पता देखकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस को सूचना दी और उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसका प्राथमिक उपचार कर घायल को इंदौर रैफर कर दिया था। पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। युवक का पोस्टमार्टम कर शव देवास भेजा जाएगा। मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं था, उसका गला कटा हुआ है। वह यहां पर कैसे पहुंचा, घायल किसने किया स्पष्ट नहीं हुआ है। बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

         गुरूवार शाम को भोपाल रोड पर तुकोजीराव स्टेडियम के पास सडक़ किनारे एक युवक राहुल पिता विक्रम सिंह चौहान उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गौमती नगर गंभीर हालत में तड़पता हुआ मिला। लोगों की सूचना पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर नाहर दरवाजा पुलिस ने बताया कि गंभीर घायल युवक राहुल बोलने की स्थिति में नहीं था, उसका गला कटा हुआ है। वह यहां पर कैसे पहुंचा, घायल किसने किया स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Comments