नेशनल लोक अदालत में छूट के साथ हो रहा कर जमा......
नेशनल लोक अदालत में छूट के साथ हो रहा कर जमा
देवास। नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 45 ही वार्ड में वार्ड प्रभारियों के साथ पूरी टीम को वार्ड के साथ-साथ निगम में भी बकाया करदाताओं के कर संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशानुसार नगर निगम में काउंटर लगाए गए हैं। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया बकाया करदाताओं के भूमि भवन से संबंधित जो भी समस्या है उसका त्वरित निराकरण किया जाकर छूट के साथ कर जमा कराया जावेगा।
संपत्तिकर अधिकारी प्रदीप शास्त्री ने बताया बकाया करदाताओं की सुविधा एवं समस्याओं के निराकरण का पूरा ध्यान रखा जाकर सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही यह भी बताया जवाहर नगर के सामने न्यायालय भवन में भी संपत्ति कर जलकर के काउंटर लगाए गए हैं, तथा निगम के जोन एक माताजी पेड़ी के सामने भगवती द्वार सराय तथा जोन 2 इटावा बस स्टैंड में भी करो का भुगतान किए जाने की सुविधा उपलब्ध है। सभी बकाया करदाताओं से अपील की है वह अपने बकाया करो को जमा किए जाने हेतु जो भी समस्या है उसका निराकरण नगर निगम आकर त्वरित करवाएं और छूट का लाभ लें।
Comments