दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दिया जवाब....
आरोपी के मकान को किया जमींदोज, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देवास। पिछले दिनों शहर के बीच शीलनाथनाथ धूनी मंदिर के पास नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के मकान को जमींदोज कार्रवाई की है। इस पर कहा जाए तो आरोपी के द्वारा किये गए दुष्कर्म की सजा अब परिवार को भी मिली है।
शहर के बीच देव स्थल शीलनाथ धूनी मंदिर परिसर के समीप एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना में कुल दो आरोपी मुस्तफा पिता भूरू अंसारी, साहिल दोनों निवासी मल्हार है। इनमें मुख्य आरोपी मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार धारा 376, 376 (3), 506 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। वहीं पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करने का मूड बनाया और आरोपी मुस्तफा के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की। जिसके चलते आज सुबह औद्योगिक थाना, नाहर दरवाजा थाना, बीएनपी, कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से आरोपी के मकान को जमींदोज कर दिया। पुलिस के द्वारा इस प्रकार की गई कार्रवाई के बाद समाज में अच्छा संदेश जाएगा।
यह था पूरा प्रकरण
विगत दिनों मुस्तफा नाम के लडक़े ने 14 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एकांत जगह में बुलाकर अपने साथी साहिल कर साथ गलत काम किया था। यह घटनाक्रम शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धुनि संस्थान परिसर के पास ही हुआ था। कुछ लोगों के आने पर आरोपी नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भागा था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।
इनका कहना:
दुष्कर्म की घटना में आरोपियो को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे जो भी आरोपी हो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, कल सिविल लाइन थाने पर हुई घटना में जांच की जा रही है।
डीएसपी किरण शर्मा
Comments