शिप्रा नदी में झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला युवक का शव.....

आधार कार्ड व वोटर आईडी से हुई शव की शिनाख्त
देवास। पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला शिप्रा नदी में चक्कर आने से गिर गई थी। वहीं आज सुबह शिप्रा ब्रिज के नीचे नदी में एक युवक का शव झाडिय़ों में फंसा दिखाई दिया था। जिस पर नाविकों को सूचना देकर बुलाया गया और युवक के शव को झाडिय़ों में से निकालकर नदी से लाया गया। इस बात की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के पास मिले पर्स में आधार कार्ड व वोटर आईडी से शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था व संबंधित थाने को सूचना दे दी थी।


शुक्रवार सुबह शिप्रा ब्रिज के नीचे नदी में एक युवक का शव झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला था। जिस देख आसपास के लोगों ने नाविकों को बुलाया और युवक को शव को झाडिय़ों में से निकालकर तट पर लेकर आए। इस बात की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के पास से मिले पर्स में आधार कार्ड और वोटर आईडी से युवक की शिनाख्त की है। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम विशाल पिता कैलाश सूर्यवंशी निवासी निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर है। पुलिस ने इंदौर में संबंधित क्षेत्र थाने में इसकी सूचना दे दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

आए दिन होते हैं हादसे
       शिप्रा के रहवासियों ने बताया कि आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। जिसको लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। रहवासियों की मांग है कि यहां पुल पर जालियां लगा दी जाए जिससे आत्महत्या करने वाले पुल से छलांग नहीं लगा पाए। वहीं एहतियात के तौर पर जाली लगाना बेहद जरूरी है, जिससे आए दिन होने वाले हादसों से बचा जा सके।

Comments