कॉफी क्लब का दिवाली मेला 26 अक्टूबर को......

कॉफी क्लब का दिवाली मेला 26 अक्टूबर को
देवास। कॉफी क्लब की महिलाओं द्वारा 26 अक्टूबर को खेड़ापति होटल में दिवाली की खरीदी हेतु प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिसके तहत क्लब की सपना अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न शहरों से आई महिलाएं यहां पर स्टॉल लगाएंगी। इसमें हस्तशिल्प कारीगरी भी देखने को मिलेगी साथ ही तंबोला का भी आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।

Comments