सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंति पर निगम ने किया श्रमदान कार्यक्रम आयोजित.....

स्वच्छता व प्लास्टिक फ्री देवास तथा देवास को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की दिलाई शपथ
देवास। लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंति पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत स्थानीय कालूखेड़ी तालाब पर नगर निगम द्वारा सामाजिक संस्थाओं तथा शिखर समाजिक कल्याण समिती व रहवासी संघो के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता ब्राण्ड ऐमबेसेडर विष्णु वर्मा, जय मीणा, स्काउट प्रभारी मनोज पटेल, एनके जोशी, महेश सोनी सहित स्काउट के बच्चो व अन्य संस्थाओ द्वारा श्रमदान किया गया।

श्रमदान में तालाब के आस-पास पड़े वेस्ट मटेरियल व अन्य अनुपयोगी सामग्री को उठाकर निगम के कचरा वाहन में डाला गया। इस अवसर पर नगर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, उपयंत्री विजय जाधव, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिंह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड़, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी विशाल जोशी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष विकास शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन सहायक शेलेन्द्र परिहार, सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियो द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर विष्णु वर्मा द्वारा उपस्थित लोगो को स्वच्छता एवं प्लास्टिक फ्री देवास तथा देवास को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की शपथ दिलाई गई।

Comments