उज्जैन से माता टेकरी पर दर्शन करने आई महिला के गले से अज्ञात महिला ने चेन चुराई........

सोने की चेन चुराते अज्ञात महिला हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
देवास। शहर में अब तक चोरी की वारदातों से पुलिस परेशान थी अब चेन स्नेचिंग होना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। नवरात्रि पर्व के चलते माता टेकरी पर बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो रही है। भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग की घटना भी हुई है। रविवार छुट्टी के चलते अधिकांश लोग जिले व जिले के बाहर से दर्शन करने आते हैं। इसी के तहत रविवार सुबह उज्जैन से दर्शन करने पहुंची एक महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी माता चामुंडा मंदिर पहुंची और दर्शन करने के लिए जैसे ही नीचे झुकी उनकी चेन किसी अज्ञात महिला ने चुरा ली। जब महिला दर्शन करने के बाद भीड़ से बाहर आई तब उन्हें पता लगा कि उनकी सोने की चेन किसी ने चुरा ली है। उक्त मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जहां एक महिला मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रही थी और चेन झपटकर उसके पर्स में रख रही थी। चोरी की घटना के बाद परिजन कोतवाली थाने पर आए जहां परिजनों ने आवेदन दिया था। मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी आवदेन ले लिया है।

रविवार सुबह उज्जैन से आशा पति पारसमल जैन उम्र 55 निवासी गुदरी महांकाल चौराहा उज्जैन अपने आठ सदस्यीय परिवार के साथ टेकरी पर माताजी के दर्शन करने पहुंची थी। बड़ी माता तुलजा भवानी के दर्शन करके सभी परिवार के लोग परिक्रमा मार्ग से छोटी माता चामुण्डा के दर्शन करने पहुंचे इस दौरान दर्शन करते समय आशा जैन जैसे ही नीचे झुकी उसी दौरान वहां पहले से मौजूद एक अज्ञात महिला जो अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थी उसने महिला के गले से चेन चुरा ली। उक्त पूरा घटनाक्रम माता टेकरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।

चेन चोरी की वारदात के बाद पीडि़त परिवार के सदस्य टेकरी स्थित कंट्रोल रुम पहुंचे जहां कुछ देर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एमजी रोड स्थित थाना कोतवाली में दर्ज कराई व पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं पीडि़त महिला आशा जैन ने बताया कि उनकी 23 ग्राम की सोने की चेन थी जिसकी अनुमानित किमत लगभग सवा लाख रूपए बताई गई है। मामले में कोतवाली एएसआई हर्ष चौधरी ने बताया कि पीडि़त महिला थाने पर शिकायत दर्ज करने पहुंची थी। महिला से मामले को लेकर आवेदन ले लिया है व मामले को जांच में लिया है।

Comments