मां चामुंडा सेवा समिति ने जरूरतमंदों असहयोग को भोजन के पैकेट किए वितरित......
अब तक 10 हजार से भी अधिक बेसहारा, जरूरतमंदों को बांटे भोजन पैकेट
देवास। समाज सेवा में अग्रणी मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के दौरान मां चामुंडा पहाड़ी पर मां के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को 24 घण्टे नि:शुल्क चाय के साथ ही प्रतिदिन मुसाफिरों सहित गरीब बस्तियों में जाकर दिव्यांगों और असहाय को अब तक लगभग 10 हजार भोजन के पैकेट बांटे जा चुके है। दशहरे तक यह क्रम जारी रहेगा। समिति के संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया सुबह से ही सदस्य सेवाधारी अपने सेवा कार्यों में लग कर चाय एवं भोजन प्रसादी तैयार करने में जुट जाते हैं।
सोमवार को सैंकडो भोजन प्रसादी के पैकेट बांटने गरीब बस्तियों में निकले। जो भी रास्ते में मिला उसे भोजन का पैकेट देते गए। समिति द्वारा यह सेवा कार्य कोरोनाकाल से ही किया जा रहा है। असहयोग गरीबों को भारी राहत प्रदान हुई है। इस पुनीत कार्य में समाजसेवी कमल चावला, सिद्धनाथ यादव, शब्बीर भाई, हिम्मत यादव, राजेश गोस्वामी, भगवान सिंह राठौड़, सोहनलाल पटेल, रमेश चौधरी, दीपक ननवानी, नीलेश ननवानी का अनुकरणीय योगदान रहा।
Comments