मां चामुंडा टेकरी पर सुंदरीकरण की प्रणेता विधायक का किया अभिनंदन.....

मां चामुंडा टेकरी पर सुंदरीकरण की प्रणेता विधायक का किया अभिनंदन
देवास। 40 वर्षों से सेवाकार्यो में लगी मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि महापर्व पर 9 दिनों तक उदासीन अखाड़ा सीढ़ी मार्ग पर कन्या भोज, असहायों को भोजन के पैकेट बांटना व भक्तों के लिए लगाए गए 24 घण्टे चाय सेवा पांडाल का समापन पर संरक्षक विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार का मां की चुनरी ओढ़ाकर पुष्पमालाओं से समाजसेवियों की उपस्थिति में अभिनंदन किया गया।

समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कार्यक्रम के दौरान सेवाधारी माता-बहनों का भी सम्मान किया गया। उदासीन अखाड़ा के संत पूर्णानंदजी महाराज ने कहा कि श्रीमती गायत्री राजे पवार द्वारा मां चामुंडा टेकरी पर सौंदर्यकरण, टेकरी पर चौड़ीकरण, परिक्रमा मार्ग की अनुकरणीय सौगात, दोनों देवी मंदिरों पर चांदी के सौंदर्यकरण, प्रसादालय की सौगात, वृहद पैमाने पर पौधारोपण करना व प्रदेश के मुख्यमंत्री से विकास कार्यो के लिए राशि स्वीकृत करवाना अनुकरणीय पहल है। श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य प्रशंसनीय है। समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया ने कहा गरीबों, असहायों, जरूरतमन्दों की सेवा करना नारायण सेवा के समान है।

Comments