प्रदेश उपाध्यक्ष ने की कांग्रेस जनों से भेंट, माता के दर्शन कर युवाओं को दिया मार्गदर्शन.....

प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है : विपिन वानखेड़े
देवास। युवा विधायक एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने शनिवार को देवास आकर वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से भेंट की। प्रदेश युवक कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वानखेड़े ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है युवाओं के लिए रोजगार कि कोई कार्य योजना सरकार के पास नहीं है सिर्फ घोषणा ये ही हो रही है। महंगाई चरम पर है केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।

इसी के साथ कहा कि आपके जिले से लगी हुई बागली विधानसभा खंडवा लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आती है आप सब मिलकर काम करें और इस बार विधानसभा भारी बहुमत से हम जीते यही हमारा मिशन होना चाहिए। सर्वप्रथम विश्वजीत चौहान सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने श्री वानखेडे का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

देवास प्रवास के दौरान श्री वानखेड़े ने मां चामुंडा मां तुलजा भवानी के दर्शन किये। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, तवर सिंह चौहान, सुधीर शर्मा, जितेंद्र सिंह मोंटू, विक्रम मुकाती, प्रदीप चौधरी, अनिल गोस्वामी, चेन सिंह, जितेंद्र गौड़, पंकज वर्मा, हर्ष प्रताप सिंह गौड़, इम्तियाज शेख भल्लू, मलखान सिंह देवड़ा, यशवीर गोयल, शेरखान शकील, लक्की प्रेम पटेल, मयंक जाट, उमेश गवली, अक्षय बाली, धारा सिंह, सलमान बैग, इकराज, धर्मेंद्र, आशु, विशाल, राजवीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

 

Comments