सबका मंगल हो ग्रुप द्वारा विद्यावर्धिनी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
162 बच्चों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सामग्री वितरित की….
देवास। सबका मंगल हो ग्रुप द्वारा विद्यावर्धिनी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को अहिंसा भवन में किया गया। जिसमें बच्चों को प्रशस्ति पत्र,बैग,यूई एआरडी का सेट,चाकलेट वितरित की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैन समाज द्वारा बच्चों को कंठस्थ धार्मिक सूत्र का वीडियो ऑनलाइन बनाकर सबका मंगल हो ग्रुप में भेजने का लक्ष्य व बच्चों में धर्म संस्कार से जागरूक कराना था। 11 माह से लेकर 17 वर्ष तक के 162 बच्चों ने इसमें भाग लिया।
समारोह में ग्रुप की संस्थापक वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती चित्राजी खुशालसिंह ढाबरिया, श्वेताजी संदीप जैन द्वारा ग्रुप की गतिविधियों की जानकारी दी गई। सबका मंगल हो ग्रुप सेवा सहयोग समर्पण की भावना रखता है। इसके द्वारा कई समाज जनों को आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं में सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर समग्र जैन समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम समग्र जैन समाज के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। संचालन श्रीमती सोनल विकास एवं उपलब्धि आनंद जैन द्वारा किया गया।
Comments