कलेक्टर व आयुक्त ने जमा किया यूजर चार्जेस व सीवरेज शुल्क.....

कलेक्टर व आयुक्त ने जमा किया यूजर चार्जेस व सीवरेज शुल्क

देवास। कचरा संग्रहण शुल्क नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो से यूजर चार्जेस के रूप में नागरिको से 30 रूपये प्रतिमाह प्रत्येक घर से लिया जाता है। इसी तारतम्य में कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला एवं आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा कचरा संग्रहण व सीवरेज कनेक्शन शुल्क पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कलेक्टर निवास का यूजर चार्जेस शुल्क व सीवरेज कनेक्शन शुल्क कलेक्टर द्वारा जमा किया गया।

इसी प्रकार आयुक्त निवास का यूजर चार्जेस व सीवरेज कनेक्शन शुल्क की राशि आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम के प्रभारी अधिकारी हरेन्द्रसिंह ठाकुर सहायक राजस्व निरीक्षक प्रवीण भावसार सहायक सादिक शेख व स्वच्छता टीम के प्रवीण तोमर को जमा की जाकर रसीद प्राप्त की गई। कलेक्टर द्वारा स्वंय यूजर चार्जेस व सीवरेज कनेक्शन शुल्क जमा कर शहरवासियों से अपील कर कहा कि निगम द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, इस हेतु स्वच्छता व सीवरेज कनेक्शन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करे व शहर की स्वच्छता में सहभागी बनें।

Comments