बृह्ममहाराष्ट्र मंडल ,नई दिल्ली की देवास इकाई ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान......
बृह्ममहाराष्ट्र मंडल ,नई दिल्ली की देवास इकाई ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान
देवास। 10 अक्टूबर को मंडल के कार्याध्यक्ष मिलिन्द महाजन औऱ महासचिव दिलीप कुम्भोजकर (जबलपुर) ने कोरोना काल में की गई विशिष्ट सेवाओं के लिए देवास के कोरोना योद्धाओं डॉ. अतुल बिड़वई (शासकीय चिकित्सालय), अमित बागलीकर (पत्रकार) ,पं.लीलाधर व्यास (अंत्येष्ठि सामग्री विक्रेता) और अभय देशपांडे (समाजसेवक) को शॉल, श्रीफल पुष्पहार और सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया। देवास प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल बागलीकर का भी अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गीतांजलि सिंगिंग गु्रप के कलाकारों उदय टाकलकर, दीपक कर्पे(मंडल सचिव), मन्दार मुले, डॉ. अतुल बिड़वई (सम्मान मूर्ति), श्वेता आठवले और प्रेरणा दीवान ने हिंदी मराठी गीतों की प्रस्तुतियां दी, जिन्हें महाराष्ट्र समाज के भवन में उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं ने भरपूर सराहा।
अतिथि द्वय मिलिन्द महाजन और दिलीप कुम्भोजकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। पश्चात उनका स्वागत मंडल के कार्यकर्ता शीलनाथ आरस, अनिल बेलापुरकर, उदय टाकलकर,और दिलीप बाकरे ने किया। सम्मान पत्र का वाचन देवश्री टाकलकर ने तथा सम्मान मूर्तियों के परिचय का वाचन वृषाली आप्टे ने किया। अतिथि द्वय ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कोरोना योद्धाओं के सम्मान की संकल्पना की प्रशंसा करते हुए मंडल की देवास इकाई को धन्यवाद दिया तथा संकल्पना के विचारक दिलीप बाकरे तथा अनिल जोशी को मंच पर सम्मानित भी किया
एक लंबे अरसे पश्चात हुए इस प्रकार के सार्वजनिक कार्य को अपनी उपस्थिति से सफल बनाने के लिए तथा सहयोग हेतु संकेत सुपेकर ,अनंत जोशी ,देवश्री टाकलकर,उदय टाकलकर , शीलनाथ आरस,साधना कोटस्थाने (भरूच) आदि का सचिव दीपक कर्पे ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन ऋचा कर्पे ने किया।
Comments