अवैध रूप से हो रहा ओवरलोड रेत का परिवहन, खनिज विभाग ने की कार्रवाई.....
डम्पर किया जब्त, वाहन चालक ने कहा : रेत से भरा डम्पर गंगा पार्क में लाया था
देवास। गत दिनों रेत यूनियन व्यापारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, हड़ताल कल ही समाप्त हुई है। वहीं दूसरी और अवैध रूप से रेती के बड़े-बड़े डम्परों का आवागमन शहर में जारी था। इसी के चलते रेत यूनियन व्यापारी संघ के कुछ लोग खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ अवैध रूप से जारी रेत के परिवहन को लेकर घूम रहे थे। इसी बीच सूचना आई की एक डम्पर रेत से भरा जो ओवरलोड है वह टोड़ी रोड़ पर एक कॉलोनी में आई है जिस पर यूनियन के लोगों के साथ खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाहन में भरी रेती की नपती की गई जिसमें नपती से अधिक रेत भरी हुई थी। बताया गया है कि उक्त ओवरलोड वाहन नेमावर से भरकर इंदौर की और से आया था। फिलहाल खनिज विभाग ने उक्त वाहन को जब्त कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया था। खनिज विभाग अधिकारी ने बताया की सूचना के आधार पर वाहन को जब्ती में लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा जाए तो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा रहा है, जब रेत यूनियन की हड़ताल पिछले आठ दिनों से थी तो अवैध रूप से परिवहन किसके इशारे पर हो रहा था ये समझा जा सकता है।
पिछले आठ दिनों से रेत यूनियन व्यापारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, जिसके चलते कल ही विधायक से अपनी मांगों के चलते मिले और उनके आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त हुई थी। लेकिन हड़ताल के बीच अवैध रूप से रेत का अवैध परिवहन वह भी ओवरलोड के साथ जारी था। वहीं हड़ताल पर बैठे यूनियन के कुछ लोग खनिज विभाग अधिकारियों के साथ शहर में घूम रहे थे। इसी बीच आज सुबह सूचना आई की टोड़ी रोड़ पर एक रेत से भरा ओवर लोड वाहन गंगा पार्क कॉलोनी के पास आया है जिस पर विभागीय अधिकारियों के साथ यूनियन के सभी लोग मौके पर पहुंचे और रेत से भरे डम्पर क्रमांक एमपी 09 एचएच 2454 की नपती की गई। जिसमें रेत 16 घन मीटर होनी थी, लेकिन क्षमता से अधिक 6 मीटर भरी हुई थी। इस तरह कुल 22-25 मीटर रेत पाई गई थी। जिस पर डम्पर को जब्त कर वाहन चलक अकरम खान को गिरफ्तार किया गया है। वाहन चालक ने बताया कि उसने नेमावर से रेत भरी थी जिसमें 16 घन मीटर की रॉयल्टी उसे दी गई थी। उसने बताया कि उक्त रेत को गंगा पार्क में खाली करना था, उक्त वाहन इंदौर के किसी दिनेश अरोरा का वाहन चालक ने बताया है।
सवाल यहां उठता है कि जब रेत यूनियन संघ की हड़ताल चल रही थी तो अवैध रूप से रेत से भरा डम्पर जो ओवरलोड था वह शहर के बीच कैसे आया, इससे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार होता नजर आ रहा है, अब खनिज विभाग अधिकारी खुद ही बताएं की हड़ताल के बावजूद कैसे अवैध परिवहन हो रहा है, जबकि विभागीय अधिकारी लगातार नजरें लगाए हुए हैं कि कहीं कोई अवैध परिवहन तो नहीं कर रहा है।
Comments