कालानी बाग में दिनदहाड़े हुई चोरी का एक आरोपी दिल्ली से पकड़ाया, तीन आरोपी फरार......
अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य फर्जी आईडी व फर्जी कार नंबर लगाकर दे रहे थे वारदात को अंजाम
देवास। पिछले दिनों शहर के कालानी बाग में दिनदहाड़े घर में चोरी हो गई थी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और चोरों की गैंग का एक साथी के हत्थे चढ़ गया। मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोरों की अंतर्राज्यीय गैंग है जिसमें चार आरोपी है, इसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होनें बताया कि यह गैंग सूने मकानों की रैकी कर वारदात को अंजाम देती है। उन्होनें बताया कि उक्त गैंग गाजियाबाद व आसपास की है जो आई 10 कार से यहां आए थे, इनके पास कार का फर्जी नंबर था, जिससे कार की पहचान नहीं हो पा रही थी, वहीं यह लोग फर्जी आईडी से देवास स्थित होटलों में रूके हुए थे। इसी में एक युवक पकड़ाया है जो राहुल नाम की फर्जी आधार आईडी होटल में देकर रूका हुआ था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दिनदहाड़े कालानी बाग में हुई चोरी करने वाले चोरों में से एक को पकडऩे में सफलता मिली है हालांकि उक्त चोरी में बाकी चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने उक्त मामले का खुलासा प्रेस वार्ता में किया। चोर चोरी के लिए बाहर से आकर सूने घरों की रैकी करते थे उसके बाद ताला लगा देख चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोर चोरी करने के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग करते थे और पकड़ में न आये इसलिए वाहन की नंबर प्लेट के नंबर भी बदल देते थे।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने बताया कि कालानी बाग में हुई चोरी के 1 आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कालानी बाग निवासी अभय शर्मा के घर गत 22 सितंबर को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के आरोपी मोहम्मद शाकीब पिता हाजी सरफराज उम्र 28 साल निवासी 159 वेस्ट इस्लामाबाद, हाजी चैक मेरठ हाल मुकाम काठपुलिया के पास दासना गाजियाबाद को दिल्ली, मेरठ से गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद की गैंग द्वारा कार से आकर दिन दहाड़े शहर के पॉश इलाको के सुनसान मकानों को निशाना बनाया जाता था। उक्त बदमाश अपनी कार की नंबर प्लेट बदलकर घटना को अंजाम देते थे ताकि किसी को शक न हो सके। फिलहाल शहर में लगातार हो रही चोरियों के बीच पुलिस ने एक सफलता प्राप्त की है। लेकिन अलसुबह ही बिगबॉक्स शोरुम में हुई चोरी ने एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ा दी है। देखना होगा कि इस चोरी के पर्दाफाश में पुलिस को कितना समय लगेगा।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त मामले में निरीक्षक उमराव सिंह, उनि पवन यादव, उनि हर्ष चौधरी, उनि राहुल पाटीदार, प्रआर मनोज पटेल, प्रआर रवि गरोडा, आर सुनिल देथलिया, पवन पटेल, अंशु, रणवीर सिंह, शिवप्रताप सिंह सेंगर (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।
Comments