चोर मचाए शोर........बिग बॉक्स शोरूम में हुई चोरी.........
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, 175 मोबाइल सहित नगदी लेकर फरार हुए अज्ञात चोर
देवास। चोरों का आतंक लगातार शहर में बढ़ता जा रहा है आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की वारदातें देखने को मिल रही है। पहले भी शहर के कई स्थानों पर चोरी की वारदातेंं हुई लेकिन चोर पुलिस की नजरों से दूर बने हुए हैं। इससे लगता है कि पुलिस की नजरें से बचकर शातिर चोर चोरी करने में कोई त्रुटि नहीं कर रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व मंडी रोड़ पर कांग्रेस नेता की टायर की दुकान पर चोरी की घटना हुई थी। जहां पुलिस ने कुछ ही दिनों में चोरी के आरोपियों को मय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया था। अब एबी रोड़ पर विधायक प्रतिनिधि की दुकान पर चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखा दी। पुलिस ने बताया कि बिग बॉक्स शोरूम पर मंगलवार व बुधवार की रात में शटर उचकाकर चोर घूसे और करीब 175 मोबाइल फोन सहित दुकान के दराज में रखे ढाई लाख रूपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। घटना की जानकारी आज सुबह तब लगी जब शोरूम खोलने के लिए स्टॉफ आया था। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में 5 चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
विधायक प्रतिनिधि रवि जैन के एबी रोड स्थित बिग बॉक्स शोरूम की शटर उचकाकर मंगलवार व बुधवार के दरमियान आज अलसुबह करीब 5 बजे 5 चोर घुस गए। चोरों ने मोबाइल के डब्बों से मोबाइल निकाल कर करीब 175 मोबाइल और दराज में रखे ढाई लाख रुपए चोरी कर लिए। सुबह जब शोरूम खोलने के लिए स्टाफ आया तो चोरी की वारदात का पता चला। बताया गया है कि आज सुबह करीब 5 बजे शोरूम का चौकीदार लघुशंका के लिए रोड की दूसरी और स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में गया था। इसी दौरान पहले से नजर रख रहे 5 चोर शोरूम पर आए और बीच से शटर उचकाकर अंदर घुस गए। इस दौरान उन्होंने एक सफेद चादर से शटर को ढंक दिया। चोर अंदर घुसे और मोबाइलों को डब्बों से निकाल लिया और शोरूम के दराज में रखे ढाई लाख रुपए भी चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि शोरूम से करीब 175 मोबाइल चोरी हुए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख से अधिक बताई गई है। वहीं इस संबंध में शोरूम संचालक रवि जैन ने बताया की नवरात्रि पर्व को देखते हुए शोरूम में भरपूर स्टॉक था। इसी दौरान यह चोरी की वारदात हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें 5 चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है, साथ ही पूछताछ भी जारी है।
Comments