जिला प्रशासन ने माता टेकरी परिसर में क्यूआर कोड लगाया....

श्रद्धालु क्यूआर कोड के माध्यम से दे सकते है दान
देवास। नवरात्री के पावन पर्व पर माताजी टेकरी पर बडी माता तुलजा भवानी, छोटी माता मॉ चामुण्डा के दर्शन हेतु तथा श्रद्धालुओ की मनोकामना पूर्ण होने पर माता की चुनरी के साथ दान स्वरूप स्वेच्छानुसार नगद राशि व गहने दान पेटी में डाले जाते है। माता टेकरी पर श्रद्धालुओ की अपार भीड के साथ आने वाले दर्शनार्थियो द्वारा दिये जाने वाले दान के लिये जिला प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में क्युआर कोड लगाया गया। जिसके माध्यम से ऑनलाईन दान राशि सीधे मंदिर समिती के खाते में प्राप्त होगी।

एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि देवास त्रिलोक नगर कालोनी से माताजी के दर्शन हेतु आये श्रद्धालु गौरव पाटील के द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से राशि रूपये 21 हजार चार सौ ग्यारह का दान दिया। मंदिर समिती द्वारा श्री पाटील के द्वारा दान स्वरूप दिये गये योगादन के लिये समिती द्वारा उनका आभार व्यक्त करते हुये श्रीफल, लड्डु, माता की चुनरी भेंट की गई। जिला प्रशासन द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु उठावें। श्रद्धालुओ से प्राप्त दान से माता टेकरी का चहुॅमुखी विकास होगा।

Comments