108 दीपकों से पुल वाले बाबा की महाआरती कर पूजा अर्चना की.....
108 दीपकों से पुल वाले बाबा की महाआरती कर पूजा अर्चना की
देवास। समस्त सिद्धि दल के दाता जय पुल वाले बाबा चातुर्मास समापन अवसर पर आचार्य प. सुभाष शर्मा द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोचार कर 108 दीपकों से बाबा की महाआरती गई। महिलाओं ने मंगलगीत गाकर आशीर्वाद स्वरूप बाबा से ग्राम में सुख समृद्धि की कामना की गई। बाबा के अनन्य सेवक सुमेरसिंह ठाकुर ने बताया वर्ष भर बाबा के दरबार में धार्मिक अनुष्ठान क्रमबद्ध चलाये जा रहे है। गोकुलसिंह दरबार, दुलेसिंह ठाकुर, महेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल,महेंद्र ठाकुर, पवन महाराज, मोहन चौधरी सहित ग्रामीणों का इस पुण्यमयी आयोजन में सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर महिला पुरूषों सहित बाबा के सैंकड़ों भक्त उपस्थित थे।
Comments