14 वर्षीय बालिका ने शहर का किया नाम रोशन......
इंटरनेशनल आइकोनिक फैशन शो में प्राप्त किया प्रथम स्थान
देवास। इंटरनेशनल आइकोनिक फेशन शो का आयोजन मुंबई में विगत दिनों प्रयास इंटरटेनमेंट द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें देशभर के कुल 25 बच्चों ने हिस्सा लेकर अपना जलवा दिखाया। इस शो में देवास शहर के मिश्रीलाल नगर में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका जपलीन कौर मक्कड़ ने भी हिस्सा लिया। बालिका के पिता सोनू पंजाबी ने बताया कि उक्त फेशन शो में जपलीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जपलीन को इस उपलब्धि पर ट्राफी व गोआ घूमने का पैकेज उपहार स्वरूप आयोजनकर्ताओं व कार्यक्रम के डायरेक्टर सुषमिता बडग़े व अविनाश बडगे द्वारा प्रदान किया गया। आगामी दिनों में एक मूवी रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम पाखी है। जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। उस मूवी में जपलीन ने अपना रोल अदा किया है।
जपलीन ने नृत्य कला से लेकर फैशन में अपना जलवा दिखाया है। मुंबई में आयोजित हुए इंटरनेशनल आइकोनिक फेशन शो में विगत दिनों अपना जलवा दिखाकर प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश का व जिले का नाम रोशन किया है। जपलीन नृत्य में भी कई अवार्ड पहले भी अपने नाम कर चुकी है। जपलीन ने बताया कि उसे फैशन शो में हिस्सा लेने का मौका मिला था उसके बाद उसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही आने वाली शार्ट फिल्म में उसे मौका मिला है। जपलीन की इस उपलब्धि पर उसके पिता सोनू पंजाबी बेहद खुश है।
Comments