इटावा क्षेत्र में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, 24 घंटे में दूसरी घटना......

चलते वाहन में एक युवक को मारा चाकू, आरोपी मौके से फरार
देवास। शहर में लगातार बदमाशों व गुंडों का खोफ बढ़ता जा रहा है, आये दिन शहर में चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल रही है। कल रात को ही उज्जैन रोड़ स्थित इटावा में चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस घटना को पूरे 24 घण्टे भी नहीं हुए और आज दोपहर में उज्जैन रोड़ क्षेत्र में फिर चाकूबाजी की घटना हो गई। जबकि इटावा क्षेत्र में पुलिस चौकी पूर्व से संचालित की जा रही है। उसके बावजूद इस प्रकार के अपराध क्षेत्र में होना पुलिस का खौफ नहीं होना दर्शाता है।

बुधवार दोपहर में उज्जैन रोड़ पर दो पहिया वाहन टकराने के बाद एक युवक को चलती गाड़ी से कुछ युवक चाकू मारकर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फारुख पिता सलीम खान उम्र 25 निवासी अन्नपूर्णा नगर ईटावा अपने एक मित्र के साथ उज्जैन रोड स्थित श्याम गार्डन के समीप से गुजर रहा था, उसी दौरान वहां से अन्य वाहन पर जा रहे तीन युवकों ने फारुख को चलती गाड़ी पर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए।

घायल को उसके दोस्तों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल फारूक ने बताया कि उज्जैन रोड़ से अपने दो पहिया वाहन से गुजर रहा था तभी बाइक टकराने के बाद वहाँ से गुजर रहे कुछ युवकों से कहासुनी हुई उसके बाद वह मौके से चलती गाड़ी पर चाकू मारकर फरार हो गए। शहर में पिछले 24 घंटे में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है।

Comments