28 साल की सेवा पूर्ण कर गृह नगर आए सैनिक बगाना का किया स्वागत......

जम्मूकश्मीर में आतंकवादियों से 3 दिन तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकवादी किए थे ढेर
देवास। भारतीय सेना सिक्किम डोकलाम में सुबेदार के पद पर पदस्थ नगर के रेवाबाग निवासी सूबेदार रामचंद्र बगाना 28 साल की सेवा पूर्ण कर गृहनगर आने पर नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। नाहर दरवाजा से ढोल, बाजे के साथ आतिशबाजी कर जुलूस निकाला गया।

जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रेवाबाग पंहुचा। जुलूस का जगह-जगह महिला पुरुषों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सुबेदार बगाना ने उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। सेवाकाल के दौरान जम्मूकश्मीर में 3 दिन तक लगातार आतंकवादियों से मुठभेट चलती रही जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवाद देश की जटिल समस्या है, जिस पर लगभग नियंत्रण कर लिया गया है।

जुलूस के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, समाजसेवियों, मात्रशक्तियों द्वारा स्वागत किया गया। बार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने कहा कि लगन व कड़ी मेहनत से ही कामयाबी मिलती है। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। इस अवसर पर मोहनलाल बगाना, रूपेश बिट्टू, दयाराम पंचोली, कमल पंचोली, महिला पुरुषों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Comments