चामुण्डा स्टेंडर्ड मील की नीलामी में बिकी जमीन से कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला.....
सार्वजनिक शौचालय तोडऩे पर पूर्व पार्षद हुए नाराज, तहसीलदार ने भू स्वामी को पुन: बनाने के दिए आदेश
देवास। बालगढ़ क्षेत्र में स्थित स्टैंडर्ड मील की जमीन को लेकर विगत दिवस नीलामी हुई थी जिसें किसी बड़ी कंपनी खरीद लिया। गुरुवार को मील से जुड़ी जमीन से संबंधित भूमि स्वामी को कब्जा दिलाने प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा था जहां पहले से कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है उनका कच्चा पक्का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों की भी बहसबाजी होती रही। वहीं अतिक्रमण तोडऩे के बीच ही निगम के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालय पर भी जेसीबी चली जिस पर क्षेत्रवासियों ने बताया कि वे अब शौच करने कहां जाएंगे। जिस पर काफी देर तक बहसबाजी चलती रही थी।
बालगढ़ क्षेत्र में स्थित चामुंडा स्टैंडर्ड मील की कंपनी की जमीन पिछले दिनों आगरा ग्वालियर पाथवे कंपनी ने नीलामी में खरीदी थी। जिसके बाद गुरुवार को प्रशासनिक अमला दोपहर को वहां पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा जहां पर रहवासियों के विरोध का सामना भी प्रशासन को करना पड़ा रहवासियों ने आरोप लगाया कि हमें कल शाम को ही नोटिस दिया गया है और आज अतिक्रमण तोडऩे आ गए। हम लोग हमारा सामान भी नहीं हटा पाए।
अतिक्रमण हटाने आई जेसीबी ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान 2021 के अंतर्गत बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को तोड़ दिया। रहवासियों ने बताया कि यहां पर शौचालय बनने के बाद पूर्व रैकिंग में नंबर भी मिला था। लेकिन शौचालय तोड़े जाने के बाद अब हम शौच कहां करे। क्योंकि आसपास करीबन 70 से 80 परिवारों के घरों में शौचालय नहीं है। शौचालय तोड़े जाने के विरोध में पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी सहित रहवासी भडक़ गए इसके बाद नगर निगम का अमला और तहसीलदार पूनम तौमर मौक पर पहुंची इस दौरान शौचालय पुन: उक्त कंपनी को बनाने के निर्देश दिए गए है। मौके पर पहुंचे पटवारी पर भी रहवासियों ने आरोप लगाए हैं कि लाखों रुपए लेकर पटवारी ने अवैध रूप से जेसीबी चलवाई है।
मील की थी करीब 80 बीघा जमीन
क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी ने बताया कि चामुण्डा स्टैंडर्ड मील की बालगढ़ में करीब 80 बीघा जमीन है जो पिछले दिनों नीलामी में एक कालोनाईजर ने खरीद ली है। यहां कुछ लोग वर्षों से रहते थे जिनके अतिक्रमण आज हटाए गए है। स्टेंडर्ड मील की जमीन में ही अमार्टमेंट के रुप में बड़ी बिल्डिंग बनी हुई थी जिसे भी जमींदोज किया गया है। इसके बीच ही क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय को भी जेसीबी से तोड़ा गया था, जो स्वच्छ भारत अभियान 2021 के तहत बनाया गया था।
Comments