नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में तीन केटेगिरी में मिला सम्मान......
सफाई सुरक्षा चेलेंज में मिला पहला स्थान….
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत देवास शहर को तीन कैटेगरी में सम्मान प्राप्त हुआ। जिसमें सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देवास ने पहला स्थान हांसिल किया साथ ही 6 करोड़ रुपए की राशी देवास नगर निगम को दी गई है। इसके साथ ही भारत में एक से तीन लाख की पापुलेशन के तहत स्टारिंग में देवास को थ्री स्टार रैंकिंग से सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा स्वच्छता में एक से तीन लाख की पापुलेशन में देवास छठे स्थान पर तथा एक से 10 लाख की पापुलेशन में देवास 10 वे स्थान पर रहा। उक्त सम्मान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं आयुक्त विशाल सिंह चौहान को दिया गया है। उनके साथ स्वच्छता कंसलटेंट विश्वजीत सिंह, नोडल सौरभ त्रिपाठी, विभाग प्रमुख तनुजा मालवीय, फायर अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया मौजूद है।
Comments