छत से घुसे चोर ने लगाई घर में सैंध......

परिवार को सोता देख अलमारी से सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी कर चोर फरार
देवास। घर में परिवार रात को सो रहा था, इसी बीच छत के रास्ते अज्ञात चोर घर में घुसा और अलमारी खोलकर सोने के आभूषण और नगदी लेकर चोर फरार हो गया। जब घर के मुखिया की देर रात को नींद खुली तो अलमारी खुली देखर और सामान बिखरा दिखा। जिस पर परिजनों ने तत्काल इस बात की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं इस प्रकार की चोरी गत दिनों शहर के बीच पूर्व में भी हुई थी, जिसमेें अब तक आरोपी फरार बने हुए हैं।

औद्योगिक थाने के अंतर्गत सनसिटी-2 के निवासी राजेन्द्र पिता मोरसिंह चावड़ा जो तहसील कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत है। आज अलसुबह उनके निवास पर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। इस मामले में औद्योगिक थाने से जानकारी मिली की परिवार के सभी सदस्य रात को घर में सोए हुए थे, जिसमें राजेन्द्र चावड़ा की पत्नी व उनकी बेटी थे। जबकि राजेन्द्र चावड़ा अलमारी के पास ही सो रहे थे, इसी बीच छत पर से एक अज्ञात चोर घर में घुसा और अलमारी खोलकर एक सोने की अंगूठी जिसकी अनुमानित किमत 10 हजार रूपए, एक मोबाइल फोन, नगदी 40 हजार रूपए की चोरी की है। इस मामले में विवेचक एसआई नीलेश राणा ने बताया कि फरियादी राजेन्द्र के घर की छत पर बने टावर जहां दरवाजा नहीं होने से अज्ञात चोर घर में घुसा और चोरी की वारदात कर फरार हो गया है। पुलिस के बताए अनुसार जब रात को राजेन्द्र की नींद खुली तो अलमारी खुली दिखी थी। जिसके बाद रात 2 बजे उन्होनें इस बात की सूचना औद्योगिक थाने पर दी थी, जिस पर पुलिस ने आज अलसुबह फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Comments