नेत्रहीन कन्या व दिव्यांग बालक का विवाह संपन्न......
नेत्रहीन कन्या व दिव्यांग बालक का विवाह संपन्न
देवास। इनरव्हील क्लब और श्री जी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संस्था संस्थापक दिलीप अग्रवाल द्वारा ईश्वर की कृपा और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ देवउठनी ग्यारस पर एक नेत्रहीन कन्या और दिव्यांग बालक का विवाह किया गया। इस अवसर पर बालिका के परिजनों द्वारा कुछ दहेज दिया गया
साथ ही इनरव्हील क्लब द्वारा भी बालिका को साडियां, पायल, बिछिया दहेज में बर्तन दान के रुप में दिए गए। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना वर्मा, सचिव नीलू सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रज्ञा कानूनगो व सदस्य मेघा शर्मा उपस्थित रही। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना भी की।
Comments