कैसे दुर्घटनाओं से बचें, कैसे वाहन चलाएं.....
विश्व स्मरण दिवस पर तीन दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न, यातायात थाना प्रभारी ने दी जानकारी
देवास। सडक़ यातायात को लेकर विश्व स्मरण दिवस मनाया जाता है उसी कड़ी में पॉयोनियर स्कूल में तीन दिवसीय यातायात को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसके अंतिम दिन सोमवार को बच्चों ने यातायात से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जिसे देखने यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी पहुंची और बच्चों को प्रोत्साहित किया। सुश्री चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के निर्देशन में हमने सडक़ का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए एवं यातायात पीडि़तों के लिए विश्व स्मरण दिवस मनाया है जिसको लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला यहां पर आयोजित की गई थी। जहां स्कूली बच्चों को सडक़ पर पैदल कैसे चलना है, वाहन कैसे चलाना है।
इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी ने बताया कि दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है किस प्रकार के यातायात नियम होते हैं उसको लेकर वर्कशॉप पॉयोनियर स्कूल में आयोजित की गई थी। जिसके संबंध में स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी जानकारी दी गई थी। सुश्री चौधरी ने बताया कि यूनीसेफ, वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की और से इस प्रकार का आयोजन मार्च 2020 में जारी किया गया है जो लगातार दस साल वर्ष 2030 तक जारी रहेगा। साथ ही रोड़ सेफ्टी आयोजन भी होंगे। इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका सुश्री रश्मि ठाकुर ने बताया कि कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों ने सडक़ सुरक्षा से संबंधित प्रोजेक्ट भी बनाए साथ ही बच्चों को यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी से यातायात के नियमों की भी जानकारी मिली है।
Comments