तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 दिसंबर से......

प्रेस क्लब, जिला प्रशासन, पुलिस इलेवन, डॉक्टर इलेवन सहित विभिन्न टीमें भाग लेंगी
देवास। प्रेस क्लब द्वारा 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गत दिवस एमजी रोड़ स्थित जवेरी श्रीराम मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहरभर के पत्रकारों ने टूर्नामेंट प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।

प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, आरटीओ, जिला पंचायत, नगर निगम, पुलिस इलेवन, डॉक्टर इलेवन, एडवोकेट इलेवन, पत्रकार इलेवन सहित देवास प्रेस क्लब की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट पुलिस लाइन में सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक होगा। टूर्नामेंट के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व शहर का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया जाएगा।

Comments