भगवान के चरित्र से बढ़कर होता है भक्त का चरित्र: पुष्पा नंदन तिवारी

भगवान के चरित्र से बढ़कर होता है भक्त का चरित्र: पुष्पा नंदन तिवारी
देवास। भेरूगढ़ स्थित महेश्वरी भवन श्री राम मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय नानी बाई के मायरे में व्यासपीठ से पुष्पा नंदन तिवारी ने शुक्रवार को अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भगवान से बड़ा चरित्र भक्त का होता है। श्रीमद् भागवत कथा 7 दिन होती है और भक्त नरसिंह का 156 दिन का चरित्र चित्रण है। उन्होंने आगे कहा कि आज के युग में सगे संबंधियों में वैभव देखा जाता है। अगर हमारा संबंधी गरीब हैं तो हमारी चेष्टा भी उसी प्रकार की होती हैं।

घर में बेटी प्रसन्न नहीं है, बहू पसंद नहीं है, वह घर-घर नहीं भूत खाना है। अकारण हम किसी बेटियों को बहुओं को सताते हैं, जिन्होंने मां पिता और पूरा परिवार त्यागा है। सब छोड़कर आई है। उसका त्याग नहीं देखा जाता। लेकिन जब तुम्हारी बारी आएगी तो तुम कारण बताओगे वह मान जाएगी पर उसी के मां-बाप की सुनते तो बड़ा चुभता है।

घर में समन्वय होना चाहिए नहीं तो संपन्नता आएगी ही नहीं, और हमारे आने वाली पीढ़ी भी संस्कारवान नही होगी।इसलिये परिवार में समन्वय होना बहुत जरूरी है। कथा पंडाल में कृष्ण के रूप में परी भंसाली रतलाम से और सधन्या कांसठ ,शिव भंसाली, अथर्व डागा सहित भगवान कृष्ण की मंडली में शामिल थे।हरि आ जाओ एक बार, मेरी बिगड़ी बात बना दो, हरि आ जाओ एक बार जैसे भक्ति भाव से ओतप्रोत संगीतमय भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे। आयोजक मंडल के महेश चंद्र झवर एवं पुरुषोत्तम झंवर सहित धर्म प्रेमी जनता ने बड़ी संख्या में कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया।

Comments