भव्य वर्षीदान वरघोड़ा अभिनंदन समारोह हुआ.....

युवा दीक्षार्थी भाई हर्ष कुमार ने सांसारिक जीवन का त्याग कर संयम जीवन अंगीकार किया
देवास। शहर में पधारे युवा दीक्षार्थी भाई हर्ष कुमार सेठ ने सांसारिक जीवन का त्याग कर संयम जीवन अंगीकार करने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में प्रात:10 बजे धर्म ध्वजा और ढोल ढमाकों के साथ दीक्षार्थी का वरघोड़ा निकाला गया। जो सुपर मार्केट से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंडी धर्मशाला पहुंचा।

जिसमें समाज के श्रावक श्राविका के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भाग लिया। चल समारोह में दीक्षार्थी के जयकारे लगाए जा रहे थे। वरघोड़े संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमान अरुण कुमार, सुजान मलजी मूणत (जीजा) रतलाम वाले परिवार थे। आदेश्वर ट्रस्ट मंडल, शंखेश्वर पार्शवनाथ ट्रस्ट मंडल, मुनीसुव्रत स्वामी ट्रस्ट मंडल, स्थानक ट्रस्ट मंडल, जैन यंग सोशल ग्रुप, व्यापारी भाइयों, आदि के द्वारा दीक्षार्थी भाई का बहुमान किया गया।

विभिन्न स्थानों पर समाजजनों ने दीक्षार्थी का कुमकुम अक्षत श्रीफल से बहुमान किया। मंडी धर्मशाला में दीक्षार्थी भाई का स्वागत अभिनंदन एवं मध्यप्रदेश दृष्टिहीन कन्या केंद्र की बालिकाओं को भी गौतम प्रसादी के लिए आमंत्रित किया। संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी नितेश कुमार एवं सौरभ कुमार मुणत ने दी।

Comments