नाले में मिला अज्ञात युवक का शव......

नाले में मिला अज्ञात युवक का शव
देवास। शहर के मक्सी रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बीएनपी पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएनपी पुलिस को शुक्रवार दोपहर ढ़ाई बजे सूचना मिली थी कि कृषि उपज मंडी के समीप पुलिया के पीछे एक नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही बीएनपी पुलिस मौके पर पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के दाहिने हाथ पर राधा-श्याम गुदा हुआ है।

Comments