प्लॉट एक और बना दिए पैकी के रूप में तीन मकान..........

प्रॉपर्टी ब्रोकरों ने किए अवैध रूप से निर्माण, नगर निगम ने की कार्रवाई
देवास। शहर में कुछ कालोनाईजरों ने प्लॉट खरीदकर उन पर एक से अधिक मकान पैकी के रूप में बनाकर तैयार कर दिए गए। ऐसे कालोनाईजरों के मकानों को चिंहित कर नगर निगम के अमले ने आज दोपहर में कार्रवाई की है।

शहर में करीब सात अलग-अलग स्थानों पर नगर निगम अमले द्वारा कालोनाईजरों के अनुमति के विपरित मकानों के फ्रंट हिस्से जेसीबी से तोड़े गए। बताया जा रहा है कि कालोनाईजरों द्वारा पैकी के प्लॉटों पर बिना अनुमति के यह निर्माण कर लिए गए जो अनुमति के विपिरित है।

नगर निगम ने उक्त कार्रवाई अमृत नगर, गौमती नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में की गई। कुछ मकान तो ऐसे भी थे जिन पर अभी कार्य किया जा रहा था, साथ ही एक मकान पर तो छत भी डाली जा रही थी। कुछ मकान का पूरा निर्माण हो चुके था लेकिन पैकी के रूप में निर्मित मकानों पर निगम ने कार्रवाई की थी।

इस दौरान कालोनाईजरों का कहना था कि नगर निगम द्वारा कार्रवाई के पहले हमें किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया। इधर नगर निगम के इंजीनियर नागेश वर्मा ने कहा कि अनुमति के विपरित निर्माणों पर कार्पोरेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई आगे भी अनुमति के विपरित भवनों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

इन लोगोंं पर की निगम ने कार्रवाई
नगर निगम ने श्री बालाजी प्रॉपर्टी डीलर, ओमप्रकाश बंसल, मुकेश नायक, स्नेह काले अमृत नगर, श्री श्याम प्रॉपर्टी बोकर्स प्रेम कुमार अग्रवाल, शारदा प्रॉपर्टी ब्रोकर शंकर भोले, अभिषेक माणक जायसवाल गौमती नगर, रमेश जोशी 155 एलआइजी जवाहर नगर, सुदीप वर्मा सर्वोदय नगर पर कार्रवाई की गई है।

 

Comments