12 जनवरी से जया किशोरी की शुरू होने वाली भागवत कथा निरस्त.....

12 जनवरी से जया किशोरी की होने वाली भागवत कथा निरस्त
देवास। माँ गंगा जनकल्याण समिति द्वारा 12 जनवरी से होने वाली जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा एंव सर्व समाज नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ते कोरोना केस देखते हुए निरस्त की जाती है। मंहत कमलपुरी गोस्वामी गंगा पुत्र ने बताया भागवत कथा का उद्देश्य लोगो को धर्म और आस्था से जोडऩा है ना कि कोरोना जैसी महामारी से, इस महामारी मे हम शासन और प्रशासन का सहयोग करे, क्योंकि दूसरी लहर में हमने कई अपनो व करीबियों को खोया है। साथ ही हमारी सुरक्षा में शहीद एसआई अशोक पटेल कोरोना में संक्रमित होने के कारण आज हमारे बीच नहीं है। अब हम वो गलती फिर से नहीं कर सकते। इसलिये इस आयोजन को निरस्त किया जाता है।

Comments