शहर में सट्टे का कारोबार कड़कड़ाती ठंड में भी जोरों पर…..

आखिरकार किसकी मिलीभगत पर संचालित हो रहा सट्टे का अवैध कारोबार…..

देवास। शहर में जुआ व सट्टा का बाजार कड़कड़ाती ठंड में बहुत गर्म है। शहर के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां पर सट्टा बडी तादात में संचालित किया जा रहा है। जबकि पुलिस अधीक्षक ने यहां पर पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा था कि जिले में अवैध व्यापार करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके बावजूद शहर के कुछ क्षेत्रों में सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है और पुलिस की कोई कार्यवाही सट्टे के केंद्रों पर नहीं हो रही है। जिस पर कहा जाए तो पुलिस की मिलीभगत दिखाई देने लगी है। वैसे कही ना कहीं इस कारोबार को संचालित करने में राजनीतिक रूप से सत्ताधारी विद्वान पंडित का हस्तक्षेप भी नजर आ रहा है। जिसके चलते पुलिस भी कार्यवाही करने में कमजोर से साबित हो रही है। कहे तो देवों की नगरी अब अवैध कारोबारियों के नाम से प्रचलित होती दिख रही है। जहां जिले के आसपास के सटोरियों का आवागम भी बड़े स्तर पर हो रहा है।

जिले व शहर में अवैध कारोबारों की बात की जाए तो सट्टे का व्यापार यहां जमकर हो रहा है। सूत्रों की माने तो शहर के लगभग 14 से 15 केंद्रों पर सट्टा संचालित किया जा रहा है। ऐसा नही है कि इन केंद्रों के बारे में पुलिस विभाग को जानकारी नहीं है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस गोरखधंधे को संचालित करने में सत्ताधारी नेताओं का भी हस्तक्षेप दिखाई दे रहा है। जिसके कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर पा रही है। हालांकि शहर के कुछ क्षेत्रों में सट्टा केंद्रों पर पुलिस ने कार्यवाही की थी। लेकिन कार्यवाही पर राजनीतिक दबाव आने से रोकना पड़ी और अब यह स्तिथि है कि शहर में सट्टेबाजो पर कोई रोक-टोक नहीं है। सूत्रों की माने तो कुछ ऐसे भी केंद्र है जहां पर अनवरत सट्टा संचालित हो रहा है जहां जिले के आसपास से सट्टेबाज कड़कड़ाती ठंड में भी पहुंच रहे है।

वही पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा था कि जिले में अवैध कारोबारों पर रोक लगाई जाएगी। लेकिन अब तक शहर में सट्टे व जुए को लेकर कोई रोक-टोक नहीं दिख रही है। जिस पर कहा जाए तो सट्टा केंद्र संचालित करने वालों की मिलीभगत के कारण शहर में अवैध कारोबार जोरों पर है।

Comments