किन्नर की वेशभूषा में मिला पत्थर से कुचला अज्ञात युवक का शव......
पुलिस ने बरामद किया रक्त रंजित पत्थर, मृतक की गर्दन पर बना आर नाम का टेटू
देवास। बुधवार सुबह उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक के समीप एक अज्ञात युवक जिसने किन्नर का वेश धारण किया हुआ था उसका शव पत्थर से कुचला हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस ने शव के आसपास तलाश किया तो एक थैली में जूते भी मिले थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है, व मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की गर्दन पर आर नाम का टेटू बना है एवं हुलिए से किन्नर जैसा प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के लिए प्रयास कर रही है।
बुधवार सुबह करीब 9 बजे के दरमियान सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उज्जैन रोड़ ब्रिज के नजदीक एक अज्ञात किन्नर का पत्थर से कुचला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान भी पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, प्रथम दृष्टया मृतक की मौत पत्थर से मारने पर हुई है। सिर में चोट है, घटना हुई है, आरोपियों को जल्द ही तलाश लिया जाएगा। वहीं घटना स्थल से रक्त रंजित पत्थर व शव से कुछ दूरी पर एक थैली में जूते भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
Comments