दृष्टिहीन कन्या महाविद्यालय में गरम कोट एवं स्वेटर का किया वितरण.......
दृष्टिहीन कन्या महाविद्यालय में गरम कोट एवं स्वेटर का किया वितरण
देवास। शीतलहर को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कन्या महाविद्यालय में दृष्टिहीन बालिकाओं को गरम कोट एवं स्वेटर का वितरण किया गया। मिश्रीलालजी जैन की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र दिलीप कुमार मिश्रीलाल जैन कुणाल दिलीप कुमार जैन ने दिलीप गारमेंट्स की ओर से पचास दृष्टिहीन कन्याओं को ठंड से बचने के लिए गरम स्वेटर एवं कोट का वितरण किया।
दिलीप जैन ने कहा कि जरूरतमंदो की मदद करना पुण्य का काम है, इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है, इस अवसर पर मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा सचिव सुरेश शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता चित्रा जैन उपस्थित रहे।
Comments